Dainik Athah

राग दरबारी

… इसलिए इस समय तुम उनके लिए भगवान से कम नहीं

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं को अब आम आदमी भी खास लगने लगा है। इसका अहसास दरबारी लाल को एक चाय की दुकान पर हुआ। दरअसल एक मोहतरमा का देश की दूसरे नंबर की राष्ट्रीय पार्टी से पुराना लगाव है, लेकिन पार्टी के कार्यक्रमों में कभी उन्हें तवज्जो नहीं मिली। लेकिन दो दिन वह पहले टिकट की दावेदार महिला से मिलने पहुंच गई। उन्होंने मोहतरमा की बात को न केवल पूरी तवज्जो दी, बल्कि चाय-पानी भी पिलाई। महिला ये बात एक जगह बताते हुए बड़ी खुश हो रही थी। तभी चाय वाला भी कह बैठा- मैडम चुनाव सिर पर है, इस समय तो एसी में बैठने वाले मंत्री भी सड़कों पर दिखाई दे रहे है, आप जिनकी बात कर रही हो, वह तो कुछ है ही नहीं, इसलिए इस समय तुम उनके लिए भगवान से कम नहीं हो।

कार्यकर्ता नहीं दावेदार करें विरोध

विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में सभी राजनीतिक दल लगे हैं। ऐसे में फूल वाली पार्टी में आजकल ज्यादा बहार हैं जहां दावेदार भी अधिक हैं। ऐसे में मुरादनगर विधानसभा सुर्खियों में हैं क्योंकि हाल ही में एक युवा नेता ने भाजपा का दामन थामा तो राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई और लोगों ने कयास लगाना प्रारंभ कर दिया, वही लंबे समय से विधानसभा टिकट की दावेदारी के लिए भागदौड़ कर रहे नेताओं ने भाजपा के छोटे नेताओं से विरोध कराने का मन बनाया और पार्टी में विरोध की मुहिम चलाने की कोशिश करनी चाही, पर अब बड़े नेताओं से ज्यादा छोटे नेता समझदार हो गए हैं। ऐसे ही कार्यकर्ता को जब विरोध करने को कहा गया तो उसने कह दिया, हम क्यों विरोध करें… विरोध तो वह करें जो विधानसभा टिकट का दावेदार हो! एक समय था जब कार्यकर्ता विरोध करते थे अब समय है नेता खुद विरोध करें, अब कार्यकर्ता माहौल के अनुसार चलना सीख गए है।

….दरबारी लाल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *